
ठाकुर बांके बिहारी जी (Banke Bihari Mandir Timing) अपने भक्तों को करीब तीन घंटे ज्यादा दर्शन देंगे. सोमवार को शहीद लक्ष्मण सिंह भवन में हुई बैठक में हाईपावर्ड कमेटी के आदेश पर मंदिर में दर्शन का समय मंगलवार से बढ़ जाएगा. हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में इस बार अध्यक्ष के तेवर कुछ सख्त दिखे. उन्होंने साफ शब्दों में अधिकारियों से कहा कि कमेटी के हर आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए.
हाई पावर्ड कमेटी के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने कमेटी के सचिव जिलाधिकारी सीपी सिंह से पूर्व मीटिंग में दिए गए आदेशों के क्रियान्वयन की चर्चा की. सबसे पहले उन्होंने समय बढ़ाने के आदेश पर सख्ती की और उसे मीटिंग के अगले दिन से ही लागू करने के आदेश दिए. मंगलवार को अष्टमी से बदले समय के साथ मंदिर में दर्शन होंगे.
